क्राइमछत्तीसगढ़

युवक की टांगी मार कर हत्या, दो पकड़ाए, एक फरार

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। कदमढोढी गोसेहलार में रहने वाले दिलसाय पण्डो की कल रात करीब 8 बजे गांव के जगरनाथ पण्डो, रामनाथ पण्डो, प्रेमसाय पण्डो ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ज्वाकिम लकड़ा आरक्षकों के साथ घटनास्थल ग्राम कमदढोढी जाकर शव पंचनामा कार्यवाही तथा शव को पीएम के लिये भिजवाया। मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कदमढोढी गोसेहलार निवासी गुरूबारू पण्डो अपनी पत्नी रतियासो बाई एवं दो लड़के सुकसाय पण्डो उम्र 35 वर्ष तथा मृतक दिलसाय पण्डो 22 उम्र वर्ष के साथ रहता था । कल सुबह दिलसाय पण्डो गांव के जगरनाथ पण्डो ,रामनाथ पण्डो , प्रेमसाय पण्डो के साथ गांव के ही गोलीसार मोहल्ला सौर ऊर्जा लगाने के काम में मजदूरी करने गया था तथा दोपहर में चारो एक साथ शराब पीकर गांव में घूम रहे थे कि रात्रि करीब 8 बजे मजदूरी के संबंध दिलसाय पण्डो का जगरनाथ पण्डो और उसके भाई रामनाथ पण्डो, प्रेमसाय से झगड़ा विवाद हुआ और जगरनाथ पण्डो , रामनाथ पण्डो , प्रेमसाय पण्डो एक राय होकर दिलसाय पण्डो को मारने-पीटने लगे। मारपीट से बचने के लिए दिलसाय पण्डो भागने लगा तो जगरनाथ ने टांगी से दिलसाय के गर्दन पर मारा जिससे दिलसाय जमीन पर गिर गया, जिसकी चारों ने गला दबाकर हत्या कर दी। गांव का रामचरन पण्डो, चीरू उरांव द्वारा मृतक के भाई सुकसाय को घर जाकर बताने पर जानकारी हुई और सुकसाय अपने पिता, मां, भांजा रामविरूच पण्डो के साथ मौके पर जाकर देखा। दिलसाय पण्डो की मौत हो चुकी थी, जिसके गर्दन में सूजन, पीठ एवं बायें पसली में चोट खरोच था। दिलसाय पण्डो की हत्या जगरनाथ पण्डो,रामनाथ पण्डो और प्रेमसाय पण्डो टांगी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या किया गया है। रिपोर्ट पर थाना कापू में, तीनों के विरूद्ध धारा 302,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान दो आरोपी रामनाथ पण्डो, प्रेम साय पण्डो को हिरासत में लिया गया है। आरोपी जगरनाथ पण्डो फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Back to top button
close