देश -विदेशवायरल

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कुछ ऐसा बोले पाकिस्तान कलाकार…पढ़ते ही आ जाएगा गुस्सा…

पुलवामा अटैक का भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। भारत की इस कार्रवाई से जहां भारतीय जनता में खुशी का माहौल है तो वहीं पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। वहीं दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव बना हुआ है।

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों में भी खलबली मच गई है। बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके कई पाकिस्तानी कलाकार सामने आए हैं और भारत के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। वहीं एक एक्टर ने ऐसा कुछ कह दिया जिसे पढ़कर किसी भी भारतीय को गुस्सा आ जाएगा।



शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस माहिरा खान ने ट्वीट करके दुख जताया है। माहिरा खान ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री जुलफिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो के ट्वीट पर कमेंट किया। माहिरा खान ने लिखा – ‘इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता। लोग युद्ध को चीयर कर रहे हैं।’

माहिरा खान के अलावा ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म में नजर आईं मावरा होकेन ने भी ट्वीट किया। मावरा ने लिखा – ‘युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता। यह समय है इंसानियत समझने का। मीडिया को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि बात को सही तरीके से रखे। यह जिम्मेदारी है कि शांति का माहौल बनाए। मैं हमेशा शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।’

इस बीच पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी। फहाद ने ट्वीट किया – ‘युद्ध में कोई विजेता नहीं होता। इसलिए युद्ध से बचना ही अच्छा है।’ आपको बता दें, पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड का एक तबका फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम न देने की बात कर रहा है। यह मांग भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल को देखकर की जा रही है।

एक और पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने भी ट्वीट किया है। हमला ने लिखा – ‘बालाकोट, वेल डन इंडिया। फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक के दावों से काफी सुधार रहा। इस बार भारतीय वायुसेना नियंत्रण रेखा से 4 से 6 किलोमीटर अंदर आई थी। रास्ते में कुछ लोड फेंका जिससे हमारे पेड़ शहीद हुए।’

यह भी देखें : 

तनाव के बीच पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला …नहीं चलेगी भारत-पाक के बीच समझौता एक्सप्रेस…

Back to top button
close