खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथवायरल

पाकिस्तान सुपर लीग का मैच देखने पहुंचे थे दो भारतीय…अंदर घुसने से रोका और…

पाकिस्तान सुपर लीग दुबई में हो रहा है। आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत की है। जिसमें दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर्स खेल रहे हैं। पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था ठीक न होने के कारण दुबई में पीएसएल किया जा रहा है।

आखिरी के सिर्फ 6 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। कल पीएसएल मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। भारत के दो क्रिकेट प्रेमियों को बुधवार को यहां शुरू में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया गया लेकिन बाद में उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग मैच देखने की अनुमति दी गयी।

यह घटना ऐसे समय में घटी जबकि दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। दो भारतीय नागरिकों को स्टेडियम में प्रवेश करने से रोके जाने की खबर आग की तरह फैल गयी लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि उन्हें प्रवेश की अनुमति दे दी गयी थी।



पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि पूरे स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है। अधिकारी ने कहा, ‘हमें घटना के बारे में पता चला और चर्चा के बाद उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करके मैच देखने की अनुमति दे दी गयी क्योंकि उनके पास वैध टिकट थे।’

दरअसल, 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थें। हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी। भारत ने इसके अगले दिन ही सेना को खुली छूट देने की बात कही थी और पाकिस्‍तान से ‘मोस्‍ट फेवरेट नेशन’ दर्जा वापस ले लिया था।

इसके बाद घाटी में हुए सर्च ऑपरेशन में जैश के कई आतंकवादी मारे गए थें। 26 फरवरी की रात में वायु सेना ने अपने असैन्‍य कार्रवाई में पाकिस्‍तान के बालाकोट स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंप को ध्‍वस्‍त कर दिया था। भारत के इस कार्रवाई को पूरी दुनिया ने समर्थन किया।

यह भी देखें : 

जल, थल और वायु सेना चीफ को PM ने दी पूरी आजादी…जानिए क्या होगा अब?

Back to top button
close