छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: अजीत जोगी को लाया गया रायपुर…अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम बघेल को दिया धन्यवाद…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पूर्व सीएम अजीत जोगी को आज स्टेट प्लेन से राजधानी रायपुर लाया गया है। इधर अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम श्री बघेल को धन्यवाद दिया है।



ज्ञात हो कि पूर्व सीएम अजीत जोगी कल अंबिकापुर में अस्वस्थ्य हो गए थे। लगातार आ रहे बेहोशी के बाद उन्हें आनन-फानन में ही अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


WP-GROUP

इधर राजमाता की तेरहवीं में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जैसे ही श्री जोगी के तबियत की जानकारी मिली वे सीधे श्री जोगी का हालचाल जानने पहुंचे। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों से उन्होंने श्री जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया था।



उन्होंने श्री जोगी के लिए हर संभव चिकित्सकीय मदद की भी बात कही थी। इसी क्रम में आज उन्हें स्टेट प्लेन से रायपुर लाया गया है। बताया जाता है कि अब उनका उपचार यहीं राजधानी रायपुर में कराया जाएगा। इधर अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: नाबालिग से गैंगरेप…रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतना टीआई को पड़ गया महंगा…किया गया लाइन अटैच…

Back to top button
close