ट्रेंडिंगवायरल

देखें वीडियो, छुरा लहराती लड़की

गुजरात के सूरत में होली के दिन एक लड़की ने हाथ में छुरा लेकर सड़क पर बवाल खड़ा कर दिया। इस घटना का वीडियो होली के कई दिन बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाथ छुरा लिए घूम रही लड़की वह खड़े लोगों को धमका रहा है।

एक लड़का भी वीडियो में नजर आ रहा है, जो नशे में धुत है। वीडियो सामने आने के बाद वहां मौजूद लोगों की पहचान के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है।

यह भी देखें – अवैध संबंध का आरोप, युवती से मारपीट काट डाले बाल, Video

Back to top button
close