क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: रिंग रोड़ में चाकू की नोक पर लूटपाट…आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। डीडी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड नंबर एक में चाकू मारकर लूट करने वाले एक अपचारी व दो आरोपियों सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। 25 फरवरी को को थाना डी डी नगर क्षेत्र के डिडवानिया रेसीडेन्सी के सामने आरोपियों ने कि थी लूटपाट।


आरोपियों ने प्रार्थी को अकेला पाकर लूट करने की नियत से मोटर सायकल में जबरदस्ती बैठाकर ले गये मौका प्रार्थी मंजूर अंसारी के ऊपर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपचारियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल को पुलिस ने जब्त कर लिया गया हैं।

आरोपी रूपेश सागर, फाल्गुनी जगत सहित अपरारिक बालक नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट जैसी घटना को अंजाम देते थे। इनके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में धारा 394, 323, 34 के तहत् मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : 

बसंती के लिए धर्मेंद्र चढ़ा था पानी टंकी पर…लेकिन इस युवक की वजह कुछ और थी…पूरी खबर जरुर पढ़ें…

Back to top button
close