
रायगढ़। क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती देर रात विस्फोटकों से भरा एक वैन को पकड़ा है। इस तरह पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटकों के अवैध खरीदी-बिक्री का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच की टीम के सदस्यों ने वैन में से 120 बोरी नाईट्रेट पावडर, 2 सौ डेटोनेटर तथा 20 बारूद की बत्ती बरामद किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद की गई। इस कार्रवाई में प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि टिमरलगा क्षेत्र में वैन क्रमांक सीजी 11 एबी 3193 से बड़ी मात्रा में विस्फोटक उतारा जा रहा है। प्रकाश अग्रवाल नाम का व्यक्ति इस क्षेत्र में क्रशर उद्योगों को अवैध रूप से बारूद की सप्लाई करते आ रहा था और इसी व्यापारी के यहां 120 बोरी नाईटे्रट पाउडर, 2 सौ नग डेटोनेटर की छड़ तथा 20 बारूद की बत्ती सहित अन्य कई सामान जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने जिस वैन को पकड़ा है उसके पास न तो ट्रांसपोर्टिंग संबंधी कोई कागजात थे और न ही बारूद के कागजात। आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।