खेलकूददेश -विदेश

क्या धोनी आज अपने करिअर की आखिरी टी-20 मैच खेलने उतरेंगे?..

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी मौजूदा समय में आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी पारी खेलने के बाद से धोनी आलोचकों का पसंदीदा विषय बन गए हैं।

बता दें कि धोनी ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 37 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

मैच का सबसे बड़ा मुजरिम पूर्व कप्तान एमएस धोनी को माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि धोनी अपना आखिरी टी20 मैच खेल रहे हैं। आपको बताते हैं कि पूर्व कप्तान के बारे में क्या प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।



टीम इंडिया बुधवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी। इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने पर होंगी, वहीं कंगारू टीम सीरीज पर कब्जा करने की पुरजोर कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

एम. चिन्नास्वामी की पिच पर पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2017 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 202/6 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 75 रनों से हराया था। इस मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार भिड़ेंगे।

 

यह भी देखें : 

Back to top button
close