देश -विदेशवायरल

चार मंजिला इमारत गिरी…लोगों के दबे होने की आशंका…

नईदिल्ली। दिल्ली के करोलबाग के देवनगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। इस इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग की 5 गाडिय़ां और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। दमकल की ओर से बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक करोल बाग के पद्म सिंह रोड पर चार मंजिला व्यावसायिक इमारत है। इस कॉमर्शियल बिल्डिंग में तकरीबन 20 दुकानें थीं। ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें और पहली मंजिल पर कपड़ों का काम होता था।

बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले बिल्डिंग में मूवमेंट देखने को मिली जिसके बाद से आसपास के लोग सतर्क हो गए और फिर अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिरने लगी।


घटना के वक्त इमारत में 2 लोग मौजूद थे जिन्हें वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर 5 फायर टेंडर, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि काफी साल पुरानी इस बिल्डिंग में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी थीं लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस घटना के बाद से एमसीडी के लापरवाह रवैये पर सवाल खड़े होते हैं। गौरतलब है कि महज 4 दिन पहले ही इसी इलाके की एक जर्जर बिल्डिंग के गिरने की घटना सामने आई थी।

 

यह भी देखें :

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का 1 से छत्तीसगढ़ दौरा…मंत्रियों, विधायकों के साथ संगठन और जिला प्रभारियों की लेंगे बैठक…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471