क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सरपंच के पति ने क्वारंटाइन के नियमों का किया उल्लंघन!… बिना मास्क लगाए ही निकल पड़ा गांव में… अपराध दर्ज…

महासमुंद। सीआरपीएफ के जवान को क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं करना महंगा पड़ गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसोंडा का है। बताया जा रहा है कि वह सरपंच का पति है।

सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलसोंडा निवासी पोखन लाल चंद्राकर सीआरपीएफ में है, जो वर्तमान में माना में पदस्थ है। 19 जून को वह अपने घर बेलसोंडा आया। स्वास्थ्य िवभाग के नोडल अधिकारी द्वारा कोरोना काल के चलते बाहर से आने के कारण पोखन चंद्राकर को 20 जून से होम क्वारंटाइन किया एवं घर में रहने के निर्देश दिया।



कुछ दिन बाद जवान क्वारंटाइन के नियमों व अधिकारियों की अवहेलना कर गांव में बिना मास्क लगाकर घूमने लगा। जब इस बात की जानकारी गांव के निवासी सूर्या चंद्राकर को हुई तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि सीएआरपीएफ का जवान नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Back to top button
close