छत्तीसगढ़सियासत

भूपेश बघेल ने कहा, कमीशनखोरी के मठाधीश मदिरापान अंत्योदय योजना के जनक, जमीन पर उतरें और विकास खोजकर दिखाएं

ट्वीटर पर दो ट्वीट के जरिए फिर साधा सीएम पर निशाना

रायपुर। पीसीसी चीफ विकास की चिडिय़ा ढूंढने के लिए लगातार निमंत्रण दे रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने कुछ नए शब्दों के साथ ट्वीटर पर विकास की चिडिय़ा खोजने वाले मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि हे प्रभु! कमीशनखोरी के मठ के मठाधीश!! मदिरापान अंत्योदय योजना के जनक!!! कृपया अब तो हवा में रहना बंद करें। जमीन पर उतरें एवं विकास खोजकर दिखाएं, क्योंकि अब कोई चाल नहीं चलेगी। विकास की आपकी 15 वर्षों की यात्रा जनता ने देख ली है। अब तो आपको तीर्थयात्रा की तैयारी करनी चाहिए।


उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा है कि धरोगे कब धरा पर पैर, तुम सत्ता के झूले से, करोगे कब वो वादे पूरे, जो किए थे भूले से, कैसा विकास है रमन सिंह का कि अभी भी बस्तर में सड़क मार्ग से नहीं गुजर सकते। बस्तर में वे हेलिकॉप्टर से उड़ेंगे फिर सड़क पर आएंगे। बाकी हमारी चुनौती अभी भी बरकरार है। कब चलें सड़क मार्ग से?

यहाँ भी देखे – PCC चीफ भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर ब्लॉक किया भाजपा समर्थक को

Back to top button
close