
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता पर काबिज होने के बाद सीएम बने भूपेश बघेल का राष्ट्रीय राजनीति में दखल बढ़ता जा रहा है। पार्टी में भी उनका साख बढ़ी है। सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की अहम बैठक में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जाने वाले हैं। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा होनी है। आम चुनाव से पहले कांग्रेस की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। 28 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जुटेंगे जिनमें भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।
इस दौरान वे पार्टी के कई आला नेताओं से भेंट भी करेंगे। अहमदाबाद में होने वाली बैठक में शामिल होने के बाद सीएम बघेल बुधवार शाम 6 बजे रवाना होंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बम्पर जीत के साथ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सत्ता अपने नाम की है। जिसका काफी हद तक श्रेय भूपेश बघेल को दिया गया, क्योंकि वे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष थे। इसी के चलते उन्हें सीएम भी बनाया गया है।
यह भी देखें :