देश -विदेशस्लाइडर

भारत में तीन किलोमीटर तक घुसा पाक का विमान…सेना ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया…

नई दिल्ली। भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान एफ-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है। एएनआई के मुताबिक जम्मू के नौशेरा में यह जवाबी कार्रवाई भारत ने की है। पाकिस्तान सीमा के करीब तीन किलोमीटर अंदर स्थित लाम घाटी में पैराशूट को उतरते देखा गया है। विमान के पायलटों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है।

खबरों के मुताबिक जब एफ-16 विमान क्रेश हो रहा था, तो उससे एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया। पाकिस्तान का विमान भारतीय सीमा में तीन किलोमीटर अंदर तक घुस आया था, जिसके बाद भारत ने कार्रवाई की और पाकिस्तान का विमान लाम वैली में गिर गया।
एफ-16 फाल्कन एक सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट है, जिसे हवा से हवा में मार करने के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसा इसकी तेज पैंतरेबाजी की क्षमता के चलते माना जाता है। इस एयरक्राफ्ट के कई सारे रणनीतिक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि ये एफ-22 या एफ-35 जैसा अपडेटेड मॉडल नहीं है।

यह भी देखें : 

अचनाक आ धमका प्रेमिका का भाई…देखकर भागा प्रेमी थाने की ओर…संतरी ने नक्सली समझ कर दी फायरिंग…पढ़े पूरी खबर…

Back to top button
close