छत्तीसगढ़सियासत

अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज को मिली सुरक्षा…राज्य सरकार ने किया पीएसओ तैनात

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य आरोपी फिरोज सिद्वीकी ने सरकार से लगातार सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था उनकी जान को खतरा हैं। वहीं एसआईटी में पूछताछ को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि जबतक उनकों सरकार सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराती तबतक वो एसआईटी को सहयोग नहीं करेंगें। मंगलवार को देरशाम राज्य सरकार ने सिद्वीकी को सुरक्षा मुहैया करते हुए एक पीएसओ तैनात कर दिया हैं।

यह भी देखें : 

बिग बॉस 11 की विनर को रेप और जान से मारने की धमकी …नवजोद सिंह सिद्वू के समर्थन में शिल्पा…कहा लूंगी कानूनी एक्शन

Back to top button
close