क्राइमछत्तीसगढ़

सोने का बिस्किट बताकर पीतल का थमाया, आरोपी हरीश, सचदेव गिरफ्तार

रायपुर। सोने का बिस्किट बताकर पीतल का बिस्किट देकर ठगी करने वाला फरार आरोपी सचदेव भीखू उर्फ कृष्णा ठक्कर गिरफ्तार प्रार्थी को सोने का बिस्किट बताकर दे दिये थे पीतल के 4 नग बिस्किट और प्रार्थी से ले लिये थे नकली सोने के बिस्किट जिसकी कीमत 9 लाख रूपए बताई गई हैं।

दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साला हैं। आरोपी जीजा हरीश ठक्कर को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार। सचदेव भीखू उर्फ कृष्णा ठक्कर घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया हैं।

बताया गया है कि प्रार्थी अशोक सोनी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह श्री गंगानगर (राजस्थान) का निवासी है तथा गंगानगर में स्वर्ण का व्यापार का कार्य करता है। हरीश व सचदेव ने उनके साथ धोखाधड़ी की हैं।

यह भी देखें :  होटल जगदीश में लाखों का जुआ 12 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्यवाही

Back to top button
close