छत्तीसगढ़

असवाल और टम्टा बने रेरा के मेंबर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। रेरा के चेयरमैन के पद पर विवेक ढांढ की नियुक्ति के बाद राज्य सरकार ने रेरा सदस्यों की भी नियुक्ती कर दी है। इस आशय का आदेश राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में पूर्व एसीएस एनके असवाल और आईएफएस आरके टम्टा को सदस्य बनाया गया है। इन सदस्यों की नियुक्ति पांच सालों की गई है।
पिछले हफ्ते रेरा चयन कमेटी बैठक हुई थी, जिसमें दोनों नाम पर कमेटी ने मोहर लगाई थी।


इस मामले में आज आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय कुमार शुक्ला ने ये आदेश जारी किया है।

Back to top button
close