
रायपुर। पुलवामा में हुए आंतकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने भी पाक में एयर स्ट्राइक करके 300 के करीब आंतकियों को मौत के घाट उतारा है। इसका पूरे देश में स्वागत हो रहा है। राजधानी रायपुर में भी आतंकियों पर किए गए हमले को लेकर खुशियां मनाई जा रही है।
गुढिय़ारी स्थित भारत माता चौक पर लोग बाजे-गाजे के साथ पहुंचे और नाच-नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया। लोग बीच-बीच में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। भीड़ में मौजूद एक शख्स का कहना है कि जो हुआ बहुत अच्छा हुआ।
सवाल का जबाव तो मिलना ही चाहिए। अभी तक आतंकी हमला करते थे और हम जबाव नहीं देते तो वे हमें मूर्ख और खुद को बड़ा होशियार समझते थे। अब पता चला कि हमला क्या होता है। उन्होंने कहा कि जो हुआ बढिय़ा हुआ।
ऐसे ही और लोगों का भी मानना है कि केन्द्र सरकार ने एयर स्ट्राइक करके सही काम किया है। इसी तरह जयस्तंभ चौक पर भी तिरंगा लहराकर और पटाखे फोड़कर लोगों ने भारत द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
यह भी देखें :