Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: आज आएगी 2.49 लाख कोविशील्ड… इसमें से राजधानी को 25 हजार टीके मिलने की संभावना…

राजधानी में मंगलवार को सरकारी केंद्रों में टीकाकरण लगभग बंद रहा। केवल कुछ ही गिने चुने सेंटरों पर केवल 11 सौ टीके ही लगाए गए। पिछले पंद्रह दिन में रायपुर में ये टीकाकरण का सबसे कम संख्या रही है।

21 जून से टीके के नए सिस्टम की शुरूआत के बाद से रायपुर में हर दिन 23 हजार के औसत से टीके लगाए जा रहे थे। केंद्र से टीका नहीं मिलने के कारण स्टॉक खत्म हो गया। इस वजह से टीकाकरण एक तरह से बंद ही करना पड़ गया। बुधवार को फिर टीकाकरण होगा।

मंगलवार को राजधानी के स्टोर में केवल 11 सौ टीके ही बचे थे। उसी हिसाब से पूरे जिले के चुने हुए करीब एक दर्जन केंद्रों पर 100 डोज के औसत से टीके भेजे गए थे। ज्यादातर केंद्रों में पहले से बुकिंग करवाने वाले ऐसे लोग पहुंचे जिनके पास टीकाकरण के लिए टाइम अलॉट था।

इसमें भी कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाने वालों को निराशा का सामना करना पड़ा, क्योंकि कोविशील्ड के केवल 3 वायल ही प्रतिकेंद्र भेजे गए। लंच से पहले ही सभी केंद्रों में 10 वायल यानी 100 डोज खत्म हो गए उसके बाद टीकाकरण बंद कर दिया गया।

इस महीने 20 लाख टीके आएंगे : राजधानी में बुधवार को दोपहर 2.49 लाख कोविशील्ड की नई खेप आ रही है। रायपुर को इसमें 25 हजार से अधिक टीके फिर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस पूरे महीने में सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए 20 लाख से अधिक टीके आने हैं।

जुलाई के शुरूआती दिनों में कोविशील्ड की दूसरी बार सप्लाई आ रही है। इसके पहले भी 2.49 लाख टीके पिछले हफ्ते आए थे, जो कि तीन चार दिन में ही पूरी तरह खत्म हो गए। राज्य ने 1.20 करोड़ से अधिक टीके की मांग की है। रायपुर ने भी ढ़ाई लाख से अधिक टीके मांगे हैं।

मोवा की महिला को रूस में निर्मित टीका लगा शहर के प्राइवेट अस्पतालों में स्पूतनिक की डोज लगनी शुरू हो गई है। मंगलवार को एमएमआई में स्पूतनिक का टीका मोवा इलाके की रहने वाली 37 साल की महिला हनी मिरानी को लगाया गया।

पहले दिन यहां स्पूतनिक टीके के 220 डोज लगाए गए हैं। इस तरह राजधानी में अब कोरोना टीकाकरण में तीन तरह के टीकों का इस्तेमाल शुरू हो गया है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन सरकारी केंद्रों में लगाई जा रही है। जबकि अभी स्पूतनिक केवल प्राइवेट अस्पताल में ही है।

Back to top button
close