हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला…कई घायल…ग्रामीण दहशत में…

कोरिया। जिले में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के उत्पात से यहां के निवासियों में दहशत है। बीती रात खडग़वां क्षेत्र के ग्राम बड़े कलुवा में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। कई लोगों पर हमला किया। एक महिला को तो पटक-पटक कर मार डाला। बताया गया कि यह हाथी कोरबा क्षेत्र के जंगल के रास्ते यहां पहुंचा है। हाथी देर रात गांव में घूस गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथी एक ग्रामीण के घर पर हमला कर दिया। घर के अंदर रोए लोगों ने हाथी को किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
दूर जाकर वे हल्ला मचाए तो काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मशाल जलाकर ग्रामीण हाथी को खदेडऩे लगे। इस बीच एक ग्रामीण घायल हो गया। हाथी गांव से निकल ही रहा था कि एक दंपत्ति को देख लिया और दोनों को दौड़ाने लगा। पति किसी तरह भाग निकला लेकिन पत्नी फंस गई। हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला। इससे पहले हाथी ने कोरिया जिले के बॉर्डर में भी एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार चुका है। वहीं खडग़वां क्षेत्र के दूसरे गांव मुगुम में भी एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती किया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतिका के परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा राशि देने और तत्काल 20 हजार देने की बात कही है।
यह भी देखें :
दोस्तों से कर्ज लिए हैं तो पर भी तैयार रहे…संपत्ति हो सकती है जब्त…जा सकते हैं जेल…