Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

मानसूनी बादल करते रहेंगे अभी सराबोर, IMD ने बताया, इन 6 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्ली. देश के कई इलाके मानसूनी बारिश से सराबोर हैं. बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उन राज्यों के नाम बताए हैं, जहां 24 जुलाई से पहले बहुत भारी बारिश हो सकती है. इनमें राजस्थान, जम्मू कश्मीर, गुजरात, ओडिशा, असम, मेघालय शामिल हैं. विभाग के मुताबिक, मानसूनी सिस्टम सामान्य बना हुआ है. इसके दो दिन बाद दक्षिण की तरफ बढ़ने के आसार हैं.

आईएमडी ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर 25 जुलाई तक अच्छी बारिश होगी. उत्तराखंड और पंजाब में 23 तक और हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई को कहीं कहीं तेज बारिश का अनुमान है. छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Back to top button
close