वायरल

बस में बीवी को सीट दिलाने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, फिर जो हो गया बार-बार देखेंगे- देखें वीडियो

आपने अकसर बसों और लोकल ट्रेनों में सीट के लिए लूटपाट होते हुए देखा होगा. गांव के साथ-साथ शहरों में भी ऐसे दृश्य देखने को मिल ही जाते हैं. गांव में कुछ लोग बस की सीट पाने के लिए कई घंटे पहले ही लाइन लगा लेते हैं तो कुछ लोग उस पर रुमाल रखकर सीट कब्जा कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर सीट को कब्जाने से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब देखा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बस के लिए लगी लंबी लाइन को देख अलग जुगाड़ निकालता है और उसके इसी देसी जुगाड़ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

पति ने जुगाड़ से दिलाई पत्नी को सीट
सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बस के अंदर घुस जाता है और सीट पर कब्जा कर लेता है. लेकिन वो अपनी पत्नी को सीट नहीं दिलवा पाता. फिर क्या था उसने बस की पिछली खिड़की को खोल दिया और सड़क पर खड़ी अपनी पत्नी को उसके सहारे बस के अंदर खींच लिया. इस तरह दोनों को सीट मिल गई. दूसरी तरफ अभी सीट के लिए लाइनें लगी ही हुई थीं. कुछ लोग इस वीडियो पर ठहाके लगा रहे हैं तो कुछ लोग इस पर चिंता भी जता रहे हैं.

Back to top button
close