छत्तीसगढ़सियासत

केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला: निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी की दरें घटाई

रायपुर। केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले घर खरीदारों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स के जरिये लुभाने का प्रयास किया हैं। पिछले काफी दिनों से घर खरीदारों को राहत देने की उम्मीद की जा रही थी। सरकार ने संकेत दिया था कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में इसपर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

रविवार को हुई बैठक में जीएसटी काउंसिल ने निर्माणाधीन (अंडर कंस्ट्रक्शन) परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा किफायती घरों में भी जीएसटी के जरिये बड़ी राहत देने की कोशिश की गई। किफायती घरों पर जीएसटी 8 फीसदी से घटाकर महज 1 फीसदी कर दिया गया है।



वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया अब सस्ते घरों पर जीएसटी दर बिना टैक्स इनपुट क्रेडिट के 8 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दी गई है। इसके अलावा बैठक में सीमेंट की दरों में कमी और लॉटरी की दरें एक समान रखने पर भी चर्चा हुई।

यह भी देखें : 

जज्बा: शहीद मेजर की पत्नी बनेगी लेफ्टिनेंट….पास की परीक्षा…सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो…भर्ती के लिए छोड़ी लॉ फर्म की नौकरी…

Back to top button
close