शाही स्नान आज… घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस का बड़ा बयान…

हरिद्वार. कुंभ मेला में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से जुट रहे हैं. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती गई है. सोमवार को शाही स्नान (Mahakumbh Shahi Snan 2021) करने के लिए गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गई है. सुबह से ही हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लोग गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ रही हैं.
कुंभ मेला के आईजी संजय गुंजयाल ने कहा, ‘आम जनता को गंगा में स्नान करने के लिए सुबह 7 बजे तक अनुमति दी जाएगी. उसके बाद यह क्षेत्र अखाड़ों के लिए आरक्षित होगा.’ उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही लोग हर की पौड़ी पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए आ रहे हैं.
संजय गुंजयाल ने कहा कि अगर हम घाटों पर सामाजिक दूरियों को लागू करने की कोशिश करेंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसी तरह की घाट पर भीड़ बनी रही तो हम यहां सामाजिक दूरियों को लागू करने में असमर्थ हैं. हम लोगों से लगातार COVID के उचित व्यवहार का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
भारी भीड़ के कारण चालान जारी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. घाटों पर सामाजिक भेद को सुनिश्चित करना बहुत कठिन है. उन्होंने कहा कि आम जनता को सुबह 7 बजे तक की अनुमति होगी. उसके बाद, यह क्षेत्र अखाड़ों के लिए आरक्षित हो जाएगा.
कुम्भ मेला हरिद्वार के दिव्य-भव्य एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा व्यापक इंतजाम करने का दावा किया गया है. आस्था और विश्वास के इस महापर्व को लेकर दुनियाभर के लोगों में गजब का आकर्षण देखने को मिलता है. इस बार कोविड-19 की चुनौतियों के अभूतपूर्व दौर में लोगों को घर बैठे कुम्भ के विभिन्न आयामों एवं स्नानपर्वों से साक्षात्कार कराने के लिए राज्य सरकार ने अनेक प्रबंध किए हैं.