पुलिस विभाग में स्थानांतरण…विजय अग्रवाल, उद्यंती उदय किरण और रामकृष्ण साहू का ट्रांसफर…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार धड़ाधड़ ट्रांसफर कर रही है। रोजाना किसी ना किसी विभाग के स्थानांतरण सूची जार होती है। शनिवार को भी तीन आईपीएस अधिकारों को यहां से वहां भेजा गया है। जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है उनमें बिलासपुर के एडिश्नल एसपी विजय कुमार अग्रवाल, उद्यंती उदय किरण और रामकृष्ण साहू शामिल हैं।
विजय अग्रवाल को बिलासपुर से छत्तीसगढ़ 7वीं शसस्त्र बल वाहिनी भिलाई भेजा गया है। वहीं उद्यंती उदय किरण को डीएसपी एसटीएफ बघेरा से सुकमा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है। इसी तरह रामकृष्ण साहू को एडिश्नल एसपी सरगुजा से सेनानी चौथी वाहिनी रायपुर माना स्थानांतरित किया गया है। सरकार ने एक अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग भेजा है। अफसर गोपी चंद मेश्राम को गृह विभाग में पदस्थ थे। जिन्हें परिवहन उपायुक्त बनाया गया है। वे फिलहाल दुर्ग में पदस्थ थे।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/02/New-Doc-2019-02-23-17.03.29.pdf” title=”New Doc 2019-02-23 17.03.29″]
यह भी देखें :
BIG BREAKING : मोमिन पारा में निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी गिरने से एक मजदूर की मौत… एक घायल…