प्रदेश के 27 जिलों को कल मिलेंगे नए कलेक्टर!

रायपुर। देश में यह पहला मौका है जब एक साथ किसी प्रदेश के सभी 27 जिलों में कॉलेज में पढऩे वाले युवाओं को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया जाएगा। वे न केवल जिले में होने वाली प्रत्येक घटनाओं पर पैनी नजर रखेंगे बल्कि जिले के आम नागरिकों को होने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान प्रकिया में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल के 14 वर्ष पूर्ण होने और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर में ग्रास रूट स्तर पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोडऩे के लिए आयोजित की जा रही यूथ स्पार्क, खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 27 प्रतिभागियों को यह मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता का अंतिम चरण 9 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस चरण में सभी 27 प्रतिभागी एक दिन के लिए कलेक्टर की भूमिका में जिला कलेक्टर के साथ प्रशासनिक कार्यों में सम्मिलित होंगे। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार डिजिटल प्लेटफ ार्म पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।