छत्तीसगढ़

सूरजपुर: पांचवे कलेक्टर के रूप में श्री रणबीर शर्मा, सीईओ जिला पंचायत के रूप में श्री आकाष छिकारा ने किया पदभार ग्रहण…

सूरजपुर: नये कलेक्टर आई0ए0एस0 श्री रणबीर शर्मा ने आज पांचवे कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी श्री रणबीर शर्मा इसके पूर्व रजिस्ट्रार, फम्र्स एवं संस्थाए तथा अतिरिक्त प्रभार उप सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर कार्यरत् थे।

सचिव सामान्य प्रषासन छत्तीसगढ़ के आदेश के तहत् स्थानांतरित होकर सूरजपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सोनी का स्थानांतरण, दंतेवाड़ा किया गया है जिन्होनें 27 मई 2020 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रभार सौंपते हुए सूरजपुर से दंतेवाड़ा पदभार करने गए हैं।

इसी क्रम में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अष्वनी देवांगन द्वारा पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सोनी के दायित्वों की जिम्मेदारी कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा को दी गई। इस दौरान जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवीन कलेक्टर का स्वागत किया एवं शुभकामनाए दी है।

नये कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री शर्मा ने सर्वप्रथम वर्तमान के संकट के रूप में विद्यमान कोरोना वायरस के विरूद्ध जिले में की गई व्यवस्थाओं और मौजुदा हालात की जानकारी ली।

उन्होंनें बताया कि कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए उनकी प्राथमिकता स्वास्थ्य का क्षेत्र होगा। जिसपर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को सक्रिय होकर कार्य करने के लिए कहा है, साथ ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला चिकित्सालय को एक्टिव रहकर कार्य करने कहा है। इसके अतिरिक्त जिले में कार्यरत् डाक्टरों की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ली है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा है कि वर्तमान समय में काफी सुविधाओं पर ढील दी गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पूर्व की भांति लोगों की भीड़ यत्र तत्र दिखाई पड़े। लाॅकडाउन अभी भी जारी है जिसका पालन किया जाना सभी की सुरक्षा के लिए आवष्यक है, इसलिए जिलेवासियों से फिजीकल डिस्टेंसिग के साथ आवष्यक होने पर घर से निकलने की अपील कर कहा है कि जिला प्रषासन आपकी सुरक्षा एवं जिले के विकास के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करेगी , जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री षिव बनर्जी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अन्य विभागाप्रमुख उपस्थित थे।

नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी श्री आकाष छिकारा इसके पूर्व सहायक कलेक्टर, सरगुजा, अम्बिकापुर के पद पर कार्यरत् थे। सचिव सामान्य प्रषासन छत्तीसगढ़ के आदेश के तहत् स्थानांतरित होकर सूरजपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन का स्थानांतरण, दंतेवाड़ा किया गया है, इसी क्रम में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन द्वारा दायित्वों की जिम्मेदारी नवीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाष छिकारा को दी गई। इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवीन सीईओ का स्वागत किया एवं शुभकामनाएॅ दी है।

Back to top button