सुशांत केस में बड़ा एक्शन… रिया के घर RAID जारी… मिरांडा को साथ ले गई NCB टीम…

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Death Probe) में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) शुक्रवार की सुबह मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के घर पर तलाशी के लिए पहुंचा है. एनसीबी इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से संपर्क किए जाने के बाद कई दिनों से जांच कर रहा है. जानकारी है कि एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भाई, शौविक चक्रवर्ती और गिरफ्तार हो चुके ड्रग डीलर ज़ैद विलात्रा के बीच लिंक मिले हैं.सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है. सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है.
आज सुबह NCB ने रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा. सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है. ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने अब तक 2 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है जबकि एक हिरासत में है. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है.
वहीं एम्स की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम आज सुशांत केस में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.सुशांत केस में आज सुबह रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा. रिया के घर पर जहां तीन घंटे से छापेमारी जारी है वहीं एनसीबी की टीम सैमुअल मिरांडा को अपने साथ लेकर गई है. सैमुअल के घर पर 2 घंटे तक छापेमारी चली. अब सैमुअल से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ होगी.
वहीं, एनसीबी की दूसरी टीम सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर तलाशी के लिए पहुंची है. एजेंसी के सूत्रों के हवाले से पता चला था कि 20 साल का ज़ैद विलात्रा ने शौविक और मिरांडा को ड्रग (cannabis) सप्लाई किया था. दोनों के बीच में 23 साल के अब्दुल बासित परिहार ने मिडिलमैन का काम किया था.
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके मुंबई अपार्टमेंट से मिला था. उस वक्त मुंबई पुलिस ने आत्महत्या से मौत की आशंका जताई थी. लेकिन अब मामले में कई एंगल जुड़ चुके हैं और सीबीआई, ईडी और एनसीबी इसकी जांच कर रही हैं. 28 साल की एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत के परिवार की ओर से आर्थिक धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच ईडी और सीबीआई कर रही हैं. ईडी की जांच में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ था, जिसके बाद एनसीबी को शामिल किया गया.