देश -विदेश

बारिश को लेकर रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन…

मॉनसून ने कई राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई में जुलाई तक भारी बारिश अनुमान जताया है. रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा पालघर में भारी बारिश की वजह पंडरतारा पुल टूटने की खबर है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दिन में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक देश की राजधानी में बारिश होने का अनुमान जताया है. गुजरात के गिर सोमनाथ और जुनागढ़ के क्षेत्रों में मंगलावा यानी 5 जुलाई से तेज बारिश हो रही है.

अब मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में 6 से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कर्नाटक और केरल के कई इलाकों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक 7 से 10 जुलाई तक पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना बन रही है.

इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले कई दिन बारिश वाले हो सकते हैं. ओडिशा के विभिन्न जिलों में अगले 4 दिनों तक वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में ऑरेंज एवं 13 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है.

Back to top button
close