देश -विदेशस्लाइडर

उत्तराखंड में बस के गहरी खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के 26 तीर्थयात्रियों की मौत… CM शिवराज सिंह पहुंचे उत्तराखंड…

उत्तरकाशी/भोपाल : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों से भरी जो बस उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में खाई में गिर गई। इसमें जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है।

सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए हादसे में घायलों से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रात को ही सभी भाई-बहनों के पार्थिव देह को खाई से निकाल लिया गया था और पोस्टमार्टम संपन्न हो गया था। अब सभी पार्थिव देह देहरादून लाए जा रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रात में ही देहरादून पहुंच गए थे। देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की उन्होंने जानकारी ली।

इसके बाद रात में ही मुख्यमंत्री शिवराज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में हुई दुखद दुर्घटना के सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है।

सभी शव निकाले जा चुके हैं, दो की तलाश जारी है। हम परिवारजनों के साथ सतत संपर्क में हैं। उनकी इच्छानुसार शवों को ससम्मान वाया रोड और जरूरत हुई तो हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना के दिवंगत भाई-बहनों के पार्थिव देह को एयरफोर्स के विमान से ससम्मान मध्य प्रदेश पहुंचाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार किया। मैं उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

आज दोपहर 2 बजे तक उनके पार्थिव देह को प्रदेश में एयरफोर्स के विमानों के माध्यम से रवाना कर दिया जाएगा। मैं और पूरी टीम सतत संपर्क में है।

सभी पार्थिव देह 10 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ज्यादा टीम लगाकर जल्दी एंबालमिंग के निर्देश दिए हैं। माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के विमान की व्यवस्था की है। उसके बाद हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे।

खजुराहो में हमारी गाडिय़ां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि हादसे में चार घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उदय सिंह, उनकी पत्नी हकी राजा, राजकुमारी और ड्राइवर हीरा सिंह से मैंने मुलाकात की है। बस ड्राइवर हीरा का कहना है कि बस का स्टीयरिंग फेल हो गया था।

पहाड़ की तरफ गाड़ी घुमाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी टकराकर खाई में जा गिरी। अन्य घायल उदय सिंह बोले- धड़ाक से आवाज आई और न जाने कितनी पलटियां खाकर बस खाई में जा गिरी। उसके बाद क्या हुआ पता नहीं, जब होश आया तो देखा पुलिसवाले मुझे उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उदय सिंह की पत्नी हकी राजा मुझसे अपने बेटे का पूछ रही थी।

Back to top button