छत्तीसगढ़स्लाइडर

शादी की मंजूरी नहीं मिलने पर प्रेमी युगल ने लगाई फांसी… पुलिस जांच में जुटी…

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दोनों मृतक ग्राम मझौली के रहने वाले थे। दोनों शादी कर अलग दुनिया बसाना चाह रहे थे। लेकिन लडक़ी के घर वाले शादी की मंजूरी नहीं दे रहे थे, क्योंकि वह नाबालिग थी। वहीं मृतक प्रेमी वाजिद खान 23 वर्ष की शादी हो चुकी थी। कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी उसको छोडक़र मायके चली गई थी।

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। मामले में छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम में जो बात आती है उसकी जांच की जाएगी।

Back to top button