छत्तीसगढ़सियासत

दालों के दाम बढ़ते देखे खाद्य संचालक ने कलेक्टरों को दिया निर्देश…बाजार भाव पर रखे निगरानी

रायपुर। विगत कुछ दिनों से लगातार दालों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर खाद्य संचालक ने जिलों के सभी कलेक्टरों को बाजार भाव पर निगरानी रखने के आदेश जारी किया गए हैं। आचानक दालों के दाम में बढ़होतरी होते देख यह निर्णय लिया गया हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि संबंधित खाद्य समाग्री बेचने वाला अगर महंगी कीमत पर दाल भेजता है तो उस पर कार्यवाही की जाए।



यह भी देखें : 

धान के मुद्दे पर भाजपा कर रही है किसानों को गुमराह…असफलताओं को छिपाने की जा रही है असत्य बयानबाजी-त्रिवेदी

Back to top button
close