Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(महत्वपूर्ण) छत्तीसगढ़ : यहां 14 अप्रैल के बाद निर्धारित स्थलों में ही बेची जाएगी सब्जियां…वो भी ऐसे…विक्रेताओं को 13 अप्रैल तक भरना होगा ये प्रपत्र…तभी मिलेगी…

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि मेरे संज्ञान में लगातार यह बात आ रही है कि नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जन सामान्य बिना वजह के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में घूमते रहते हैं।

आम जनता के इस तरह के कृत्य से कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ रही है। 14 अप्रैल 2020 के पश्चात जब सब्जियां सभी वार्डों में निगम द्वारा निर्धारित स्थलों में ठेलों के माध्यम से बेची जाएगी।

इसके पश्चात एक वार्ड से दूसरे वार्ड में लोगों के बिना वजह आवागमन को प्रतिबंधित करने पर विचार किया जा रहा है। हर घर से केवल मुखिया ही आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए निकलें। जिसके पास पहचान पत्र भी हो।

यह भी सलाह दी जाती है कि छोटे तथा अव्यस्क लोगों को घर से बाहर न निकलने दिया जाए। एक परिवार से एक व्यक्ति ही निर्धारित समय (सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे) तक निकले। आप सभी से निवेदन है कि आप किराना, सब्जी, दूध का अधिक से अधिक होम डिलिवरी लें।

सब्जी विक्रेताओं से प्रपत्र में जानकारी ली जाएगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने आम जनता एवं सभी सब्जी विक्रेताओं (थोक एवं चिल्हर) को सूचित करते हुए कहा है कि 14 अप्रैल 2020 के पश्चात सब्जियों का व्यवसाय प्रत्येक वार्ड में नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थलों अथवा घूमने वाले ठेलों के द्वारा किया जाएगा।

ठेलें, रिक्शा तथा छोटा हाथी में बेचने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी सब्जी विक्रेताओं को सूचित किया गया है कि निर्धारित प्रपत्र में 13 अप्रैल 2020 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे तक मोबाईल नंबर 94255-64327 वाट्सअप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। थोक एवं चिल्हर विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रपत्र की प्रति नगर निगम आयुक्त कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (एजेंसी)

Back to top button
close