देश -विदेश
मन्नान जैसे राष्ट्रद्रोहियों के लिये नहीं है जगह: मौर्य

इलाहाबाद । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के रिसर्च स्कॉलर के आतंकी संगठन से जुडऩे के मामले में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश या प्रदेश में कहीं भी राष्ट्रद्रोहियों के लिए कोई जगह नहीं है। जांच के बाद मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। अगर विवि के जिम्मेदार अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एएमयू के एक रिसर्च स्कॉलर मन्नान वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने से हड़कंप मचा हुआ है। मन्नान एके-47 वाली तस्वीर वायरल होने के बाद से खुफिया एजेंसी भी जांच के लिए एएमयू पहुंच रही हैं।