छत्तीसगढ़

अंतागढ़ टेपकांड: फिरोज सिद्दीकी से पूछताछ आज…एसआईटी ने नोटिस भेज गंज थाना बुलाया है…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेप कांड मामले में फिरोज सिद्दीकी से एसआईटी की टीम आज पूछताछ फिर पूछताछ करेगी। एसआईटी ने पूछताछ के लिए उसे गंज थाने में उपस्थित होने नोटिस भेजा है। पूछताछ शाम शाम 4 बजे होगी। ज्ञात हो कि अंतागढ़ टेप कांड के मास्टरमाइंड फिरोज सिद्दीकी से पहले भी पूछताछ गई थी। टीम ने सिद्दीकी से टेप आया कहां से, उसमें जो आवाज थी उसकी असलियत क्या है। साथ ही टेप कहां से लीक हुई। इसके अलावा और भी बहुंत से सवाल पूछे थे। उसके साथ ही और कई जानकारी जुटाई गई है।



अंतागढ़ टेपकांड में फिरोज सिद्दीकी द्वारा ऑडियो पेनड्राइव एसआईटी टीम को सौपी थी। जिसकी जांच की जा रही है।। इससे गोपनीय रूप से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसे जांच के लिए फारेंसिक लैब हैदराबाद भेजा गया था। ज्ञात हो कि फिरोज सिद्धीकी से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पूछताछ करने के बाद उससे ऑडियो सीडी मांगी थी उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से इसे एसआईटी को सौंपा था।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री आज दुर्ग-राजनांदगांव जिले के दौरे पर…

Back to top button
close