
नई दिल्ली। पुलवामा हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का सिलसिला जारी रखते हुए अब पानी रोकने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला किया है।
भारत पूर्व नदियों के पानी को डायवर्ट करके जम्मू-कश्मीर और पंजाब में इसका इस्तेमाल करेगा सिंधु जल संधि के अनुसार भारत पूर्वी नदियों के 80 फीसती जल का इस्तेमाल कर सकता है, हालांकि अब तक भारत ऐसा नहीं कर रहा था। भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौतियां पैदा होने की संभावना है।
यह भी देखें :
धमकी: युवती ने चैटिंग करते हुए कहा…दिल्ली में होगा न्यूक्लियर धमाका…उडेगा राष्ट्रपति भवन…