(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों में की आगजनी…

सुकमा। नक्सलियों ने एक बार फिर से सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की है। सड़क निर्माण के बाद गांव में खड़ी 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। यह घटना जिले के धनीकोर्ता गांव में की गई है। खबर की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के कुकानार थानाक्षेत्र के धनीकोर्ता गांव के पास नक्सलियों ने खड़ी 6 वाहनों में आग लगा दी। देर रात करीब 11 बजे दर्जनभर से ज्यादा नक्सली गांव में आ धमके और गांव में सड़क निर्माण में लगी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। और रातभर वाहने धूं-धूं कर जलकर खाख हो गई।
खबर की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की। बताया जाता है कि इस इलाके में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। और यह निर्माण कार्य दंतेवाड़ा के किसी ठेकेदार का था। दिन में सड़क का काम करने के बाद शाम को गांव में वाहनों को खड़ा किया गया था।
दिन में सड़क निर्माण का काम चलता था। जिसमें पोकलने, जेसीबी, टिप्पर समेत टेक्टर निर्माण कार्य लगे थे। जिसमें 1 पोकलेन, 2 जेसीबी और 3 टिप्पर को नक्सलियों ने जला दिया। पहले गाड़ियों के डीजल टैंक फोड़े गए उसके बाद उसी डीजल से आग लगा दी गई। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे गांव में नक्सली पहुंचे और वहां पर खडी वाहनो में आग लगा दी। पुलिस मौके के लिए निकल चुकी है। और पुरे मामले की जांच कर रही है।