छत्तीसगढ़वायरल

मां के दुपट्टे से झूल रहा था झूला…फिर ऐसे उलझा की हो गई मौत…

दुर्ग। घर में लगे लोहे की पाइप में मां की चुनरी को बांधकर झूला झूल रहे मासूम का गला में दुपट्टा कस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। झूला रहे बच्चे पर अचानक जब मां की नजर पड़ी तो वह देखकर चौक गई। तत्काल दुपट्टे पर उलझे मासूम को लेकर मां अस्पताल पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। सुभाष नगर दुर्ग में 14 साल का शौर्य पंसारी अपनी छोटी बहन चिंकी के साथ खेल रहा था। घटना के वक्त पिता घर पर नहीं थे और मां किराना दुकान में व्यस्त थी। शौर्य की मां किराने की दुकान संचालित करती है। घर की पहली मंजिल पर बच्चों के झूलने के लिए लोहे का पाइप लगाया गया है, जिसमें शौर्य कभी रस्सी तो कभी मां की चुनरी बांधकर झूलता था।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात शौर्य अपनी मां की चुनरी को बांधकर झूला झूल रहा था। इस दौरान उसका गला चुनरी से कस गया। चुनरी गले में कैसे फंस गई इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि झूलते वक्त शौर्य का हाथ फिसल गया होगा इस वजह से चुनरी गले में कस गया होगा।



रात दुकान बंद करन के बाद जब मां घर पहुंची तो शौर्य को चुनरी के फंदे में लटकते पाया। बदहवास मां ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को देने के साथ ही शौर्य के पिता को दी। शौर्य को चुनरी के फंदे से नीचे उतारकर पदमनाभपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मासूम को जिला अस्पताल ले जाने कहा गया।

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पदमनाभपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गले में फंदे जैसा निशान नजर आ रहा है। शौर्य अपने घर का इकलौता चिराग था।

यह भी देखें : 

BREAKING : छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके…इन क्षेत्रों में दहशत…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471