वायरलस्लाइडर

मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली महिला ने कही थी ये बातें…अब उसके जीवनभर की कमाई साढ़े 6 लाख रुपए दिए गए पुलवामा के शहीद परिवारों को….

अजमेर में मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली वृद्ध महिला देवकी शर्मा के जीवन भर में जमा की गई राशि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को समर्पित कर दी गई। दरअसल, ऐसा देवकी की इच्छा पर हुआ है जिनकी मृत्यु लगभग 6 माह पूर्व हो चुकी है।

अजमेर के बजरंग गढ़ स्थित माता मंदिर पर पिछले 7 साल से देवकी शर्मा भीख मांगकर गुजारा करती थी। मृत्यु से पूर्व इस महिला ने लोगों की दी गई भीख से 6,61,600 रुपये जमा किए थे, जो बजरंगगढ़ चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में जमा थे।


लेकिन इस महिला ने अपने जीवनकाल में ही जय अम्बे माता मंदिर के ट्रस्टियों से यह कहा था कि उसकी मौत के बाद इस राशि को किसी नेक काम में खर्च किया जाए।
मंदिर ट्रस्टी संदीप के अनुसार, देवकी शर्मा की अंतिम इच्छा को अब जाकर पूरा किया गया जब यह राशि अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को एक बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सौंपी गई।

महिला ने अपने जीवन काल में ही उन्हें इस राशि का ट्रस्टी बना दिया था और आज यह संपूर्ण राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए समर्पित की गई है. इस महिला के अंतिम इच्छा के अनुरूप इस राशि का उपयोग पुलवामा हमले में शहीद हुए राजस्थान के शहीदों के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने में किया जाएगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड हुआ लॉन्च…किताब की तरह मुड़ सकता है यह फोन…दो डिस्प्ले के साथ मिलेगा 12GB रैम…कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Back to top button
close