नक्सलियों ने आधा दर्जन वाहन फूंके, इंजीनियर को पीटा

नारायणपुर। सड़क निर्माण से नाराज नक्सलियों ने कुकड़ाझोर कैम्प के पास करीब आधा दर्जन वाहनों व मशीनों को आग के हवाले कर दिया, वहीं सब इंजीनियर की पिटाई करने के साथ उसका मोबाइल भी लूटकर ले गए हैं।
नारायणपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम यहां से करीब 12 किमी दूर कुकड़ाझोर कैम्प के पास बोरंड में 20-25 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली पहुंचे। इन्हें देखते ही निर्माण में लगे मजदूर व वाहनों के चालक भाग गए। वहीं बड़ेजम्हरी से करमरी तक बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रभारी इंजीनियर जामुलकर उनके हत्थे चढ़ गए। नक्सलियों ने इंजीनियर से मारपीट की और उसका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद सड़क निर्माण में लगी आधा दर्जन वाहनों व मशीनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने एक वाइब्रो, दो ट्रैक्टर, एक मेटाडोर, एक रोलर, एक एजाक्स व एक मिक्सर मशीन को आग लगाया है।
श्री सोनी ने बताया कि जाते-जाते नक्सली काम बंद करने की चेतावनी दे गए हैं और दोबारा काम करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। सूत्रों के मुताबिक सड़क निर्माण के ठेकदार लेखराम साहू आधा घंटे पहले ही साइट से निकले थे। घटना को इस क्षेत्र में सक्रिय नक्सली कमांडर डुसेल व उसके दल के द्वारा अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर कल शाम को पुलिस दल रवाना किया गया है।