छत्तीसगढ़

जरूरतमंदों के लिए 400 रूपये में डायलिसिस

रायपुर। रामकृष्ण केयर अस्पताल तथा महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन ने मिलकर जरूरतमंदों के लिए 400 रूपये में डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज इस सेवा का उदघाटन किया हैं।
अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मूणत ने इस पहल की सराहना की उन्होंने कहा कि गरबा जैसे समारोह में मैं नही जाता लेकिन समाज सेवा जैसे कार्यक्रम पहली प्राथमिकता होती हैं। मूणत ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस साल भी प्रदेश के नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला लगाने जा रहे हैं जिसमें देशभर के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।मरीजों की जांच से लेकर दवाईयां देने तक नि:शुल्क सेवा दी जाएगी।
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन के अन्तरराष्ट्रीय सचिव लोकेश कावडिय़ा ने कहा कि रामकृष्ण केयर के निर्देशक डॉ. संदीप दवे के साथ मिलकर तय किया गया कि दोनों संस्थाएं मरीजों के लिए 400 रूपये में डायलिसिस उपलब्ध कराएंगी और बाकी का खर्चा दोनों संस्था वहन करेंगी।

Back to top button
close