छत्तीसगढ़सियासत

IPS उदय किरण के ट्रांसफर पर विधायक डॉ. चोपड़ा ने दिया सरकार को धन्यवाद, कहा-

महासमुंद। आईपीएस उदय किरण के ट्रांसफर पर विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। डॉ. चोपड़ा ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडेय, भैयालाल राजवाड़े और युद्धवीर सिंह जूदेव को विशेष धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा कि आईपीएस उदय किरण
के खिलाफ और कठोर कार्यवाही होनी थी। आपको बता दें कि महासमुंद के इस निर्दलीय विधायक और आईपीएस उदय किरण के बीच पिछले दिनों जमकर विवाद छिड़ा था। विधायक का आरोप था कि उन्हें आईपीएस उदय किरण ने पीटा है।

यह भी देखे –  दुर्ग में बदले गए 14 थानों के प्रभारी, SI भी इधर से उधर

Back to top button
close