छत्तीसगढ़
पुलिस महकमें में फेरबदल…वीके सिंह को ईओडब्ल्यू-एसीबी की कमान… गिरधारी नायक को नक्सल आपरेशन का डीजी बनाया गया….

रायपुर। राज्य शासन ने पुलिस महकमे में एक बार फिर फेरबदल किया है। जारी आदेश में डीजी जेल गिरधारी नायक को नक्सल आपरेशन का डीजी बनाया गया है। साथ ही एसआईबी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं वीके सिंह को ईओडब्ल्यू-एसीबी के नये चीफ महानिदेशक बनाया गया है।
वीके सिंह 16 सालों तक दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ थे। फरवरी में उनकी वापसी हुई थी।
इससे पहले एसीबी व ईओडब्ल्यू के डीजी का जिम्मा डीएम अवस्थी के पास था। डीजीपी बनने के बाद भी इस महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा उन्हीं के पास था, अब उसे विनय कुमार सिंह को दिया गया है।
यह भी देखें :
CM बघेल का पाटन में अभिनंदन 23 को…प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा किया जाएगा…