छत्तीसगढ़स्लाइडर

डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर के खिलाफ FIR…आय से अधिक संपत्ति का मामला…

रायपुर। निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनोग्राफर रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर मंगलवार को दर्ज किया गया। इससे पहले रेखा नायर को पूछताछ के लिए इओडब्ल्यू के दफ्तर में उपस्थिति होने नोटिस भेजा गया था। वह पिछले पखवाड़ेभर से गायब है।

ज्ञात हो कि नोटिस केरल के कोल्लम स्थित उनके घर भेजा गया था। लेकिन रेखा नायर की अनुपस्थिति में उसकी बहन ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। नोटिस में लिखा है कि शीघ्र ही उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है।



इओडब्ल्यू को जांच के दौरान रेखा नायर के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। रायपुर में 3 करोड़ से ज्यादा की चल-अंचल संपत्ति मिली है। इसमें रायपुर के नरदहा स्थित एक बड़ा भूखंड, कंचना में आलीशान मकान, उसके परिजनों और माता-पिता के नाम पर जमीन, फ्लैट और प्लाट, केरल के कोल्लम में घर और विभिन्न बैंक खातों में करोड़ों रुपए के लेनदेन किए जाने के दस्तावेज मिले हैं।

इसका ट्रांजेक्शन रायपुर के एक बिल्डर्स द्वारा स्टेट बैंक के खाते से केरल में संचालित खाते में किए जाने की जानकारी मिली है। इओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांजेक्शन मुकेश गुप्ता के निर्देश पर किए गए हैं।

यह भी देखें : 

कोई भी सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल किया तो खैर नहीं…राज्य सरकार PHQ और EOW के जारी किया आदेश… देखें आदेश…

Back to top button