टेक्नोलॉजीदेश -विदेश

WhatsApp में आ रहा है Link Device नाम का नया शानदार फीचर… जानिए कैसे करेगा काम…

WhatsApp देश में जारी Lockdown के बीच भी एक से बढ़कर एक फीचर्स लेकर आ रही है। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी ने अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स दिए हैं जिनमें से वीडियो कॉलिंग फीचर अपडेट करना भी शामिल है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने Link Device फीचर पेश करने जा रही है।

इस फीचर की खासियत यह है कि इसकी मदद से आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक से ज्यादा अकाउंट्स से लिंक कर सकेंगे। यह फीचर पिछले कुछ समय से टेस्टिंग में है। WABetainfo की रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर दावा किया गया है।

इसके अनुसार WhatsApp Linked Device फीचर टेस्ट कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा लिंक्ड डिवाइस में स्क्रीन नजर आता है जो WhatsApp के एंड्रॉयड के लिए अगले अपडेट 2.20.143 में दिखाई .

खबरों के अनुसार जो फीचर सामने आया है उसमें एक Link Device लिखा हरे कलर का बटन नजर आएगा जिस पर क्लिक करते हुए यूजर अलग-अलग अकाउंट्स को लिंक कर सकेगा। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह नया और शानदार फीचर कब आएगा।

बता दें कि लंबे समय से इस तरह की खबरें आ रही थी कि WhatsApp ऐसा फीचर लाने वाला है जिसकी मदद से लोगों को एक वक्त पर एक से ज्यादा डिवाइसेज पर WhatsApp चलाने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के आने के बाद यूजर एक बार में अलग-अलग डिवाइसेज पर अपने व्हाट्एसप अकाउंट को एक्सेस कर सकेगा।

इससे पहले कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर को अपग्रेड किया था और एक बार में 8 लोगों को वीडियो या ऑडियो कॉल करने की सुविधा दी थी। इस फीचर को लॉकडाउन में बढ़ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की मांग बढ़ने के कारण कंपनी ने पेश किया था। इसके आने के बाद वीडियो और ऑडियो कॉल करने में सुविधा होने लगी है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471