कैट के नतीजे घोषित, ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड

नई दिल्ली. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट-2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने कैट में भाग लिया है, इससे पहले भी 2016 की परीक्षा में उन्होंने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि साल 2016 में मेरा पहला प्रयास था और मैंने 94 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. कैट में टॉप करने वाले सिद्धार्थ ने नौकरी छोड़ कैट में भाग लेने का फैसला किया था. वहीं इस परीक्षा में आंध्र प्रदेश के साई प्रनीत रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.
नतीजे देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
इस साल इस परीक्षा के लिए 231067 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन 199600 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में भाग लिया था. भारत के 140 शहरों में 381 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा के नतीजों के आधार पर उम्मीदवारों को आईआईएम में एडमिशन होगा.
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
– उसके बाद ‘CAT Results 2017’ पर क्लिक करें.
– लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें.
– उसके बाद अप्लाई कर अपना रिजल्ट देख लें.