खेलकूददेश -विदेश

IPL 2019 का आगाज 23 मार्च से…पहले मैच में सीएसके-आरसीबी होंगे आमने-सामने…

नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें सीजन के पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल-2019 का आगाज 23 मार्च को होगा। उद्घाटन मुकबला चेन्नई में खेला जाएगा, जिसमें पिछले चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे।

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 17 मैचों का शेड्यूल (23 मार्च से 5 अप्रैल तक) जारी किया गया है।

11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था और वह अब मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी, जिसने आईपीएल खिताब तीसरी बार अपने नाम किया।



इस आईपीएल से पहले हुई नीलामी में जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा। वरुण चक्रवर्ती को भी इतनी ही राशि की बाली लगाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी देखें : 

विधानसभा : उच्च शिक्षामंत्री ने कहा- शुरू हो चुकी है कॉलेजों में प्राध्यापको की भर्ती प्रक्रिया

Back to top button
close