छत्तीसगढ़सियासत

रायपुर : पाकिस्तान पर गरजे योग गुरु बाबा रामदेव, कहा- अब समय आ गया है जब उसकी करतूत का उसी की भाषा में जवाब दिया जाए….

रायपुर। हाल ही में जम्मूकश्मीर के पुलवामा सेक्टर में हुये आतंकवादी घटना में शहीद हुये सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत का जिक्र करते हुये रायपुर पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत शासन को कठोर कदम उठाने की सलाह दी। पत्रकारों से दौरान पंतजलि के निर्माता बाबा रामदेव ने कहा कि भारत की शान्तिप्रिय नीति का पाकिस्तान गलत अर्थ निकाल रहा है। अब समय आ गया है जब पाकिस्तान की करतूत का उसी की भाषा में जवाब दिया जाये। योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने को कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये उसके कई टुकड़े करने होंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है।



दुनिया को भारत के फैसले का इंतजार है। आत्मरक्षा के लिये उठाया गया कदम आक्रमण नहीं होता सिर्फ शान्ति की बात करने से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान को एक बार सबक सिखाना जरुरी है। कब तक हम अपने जवानों को शान्ति के नाम पर शहीद करते रहेंगे। पंतजलि उत्पादों की चर्चा करते हुये बाबा रामदेव ने कहा कि आज विश्व के अनेक देश देशी तकनीक से अपनाई दवा इस्तेमाल कर रहे हैं। पंतजलि का मुख्य उद्देश्य विदेशी कंपनियों के द्वारा देश का पैसा बाहर जाने से रोकना है। पतंजलि ने पूरे देश में स्वदेशी अपनाओं अभियान चलाकर देश का पैसा व लोगों की स्वास्थ्य व सेहत का ख्याल रख रहा है। सरकार बदलने के प्रश्र पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि सरकार किसी का भी हो उन्हे इससे फर्क नही पड़ता उनका मुख्य उद्देश्य पतंजलि के उत्पादों के जरिये लाखों करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाना है।

यह भी देखें : 

विधानसभा : उच्च शिक्षामंत्री ने कहा- शुरू हो चुकी है कॉलेजों में प्राध्यापको की भर्ती प्रक्रिया

Back to top button
close