Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
रायपुर : दुर्घटनाग्रस्त कार को अज्ञात आरोपियों ने लगाई आग…

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचेड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त कार को अज्ञात आरोपियों ने आग लगाकर जला दिया।
इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक कार ग्राम पचेड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें सवार दो भाई घायल हो गए थे।
दुर्घटना में कार पलट गई थी, जिसे घटना के बाद जब उसे लेने पहुंचे तो देखा कि कार पूरी तरह जल गई थी। अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उसे आग लगा दी थी।
पुलिस ने कार मालिक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।