छत्तीसगढ़

माघी पुन्नी मेले पर भक्तों ने किया खारून व महानदी में पुण्य स्नान…श्रद्धालुओं ने हटकेश्वरनाथ और राजीवलोचन भगवान के किए दर्शन…

रायपुर/राजिम। माघ पुन्नी के शुभ अवसर पर आज भक्तों ने सुबह से ही महादेवघाट स्थित खारून नदी एवं त्रिवेदी संगम राजिम में पुण्य स्नान कर भगवान हटकेश्वरनाथ एवं राजीवलोचन भगवान के दर्शन किए।  ज्ञातव्य है कि माघ पुन्नी के अवसर पर मेले का आयोजन किए जाने की परंपरा वर्षों पुरानी है। इस वर्ष भी महादेव घाट एवं राजिम में आयोजित मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। भगवान हटकेश्वरनाथ का माघ पूर्णिमा के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया है।



पं. सुरेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि परंपरानुसार इस वर्ष भी शिवलिंग का श्रृंगार लाल मंदार के फूलों से किया गया है। चंदन से विशेष श्रृंगार को देखने के लिए भगवान हटकेश्वरनाथ के दर्शन के लिए समाचार लिखे जाने तक भक्त कतारबद्ध होकर अपनी पारी आने का इंतजार करते दिखे। वहीं राजिम में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में महानदी तट पर पहुंचकर पुण्य स्नान कर भगवान राजीव लोचन का दर्शन कर अपनी शुभ सुबह की शुरूआत किए। ऐतिहासिक मंदिर राजीव लोचन से जुड़ी रोचक कथा के चलते त्रिवेणी संगम होने के कारण राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मृतकों के परिजनों में जो इलाहाबाद नहीं जा पाते वे प्रयागराज संगम राजिम में ही अस्थियां विसर्जित कर अपने परिजनों की मुक्ति की कामना करते हैं।

यह भी देखें : 

16 पर्यवेक्षक बने बाल विकास परियोजना अधिकारी…महिला एवं बाल विकास ने जारी किया आदेश…देखें सूची…

Back to top button
close