10 IPS के तबादले…शेख आरिफ हुसैन रायपुर के नए एसपी… नीथू कमल को बलौदाबाजार-भाटापारा की जिम्मेदारी…देखें पूरी सूची…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। रायपुर सहित 5 जिलों के एसपी बदल दिए गए है। लोकसभा चुनाव से पहले सूबे में लगातार अफरसों के तबादले का दौर जारी है।
सबसे चौंकाने वाला नाम रायपुर एसपी नाथू कमल का है क्योंकि डेढ़ महीने पहले ही सरकार ने नीथू कमल को रायपुर का एसपी बनाया था। इतने कम समय में तबादला करते हुए उन्हें बलौदाबाजार का एसपी बना दिया गया है। शेख आरिफ हुसैन को पीएचक्यू से निकालकर रायपुर का एसपी बनाया गया है। नीथू कमल को हटाने के पीछे राजधानी में हाल के दिनों में हुई लूट, मर्डर की घटनाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है, वहीं पुलिस अधीक्षक के साथ ही एसआईटी की दोहरी जिम्मेदारी होने से क्राइम पर सही तरीके से अंकुश नहीं लग पाना प्रमुख वजह माना जा रहा है।
यह भी देखें :
जानें क्यों, करीना चाहती हैं इस हीरो को कभी Date न करें सारा अली खान